नागपुर:बहुजन आंदोलन के महान नेता कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

12

बहुजन समाज के राजनीतिक एकीकरण और उत्थान के लिए जीवनभर कार्य करने वाले महान समाज सुधारक कांशीराम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभाग क्रमांक 2 के राजगृह नगर स्थित कांशीराम जी पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि सुरेश साखरे ने कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित नागरिकों का मार्गदर्शन किया।

इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व नगरसेवक दिनेश यादव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत पाटिल, साहेबराव सिरसाट, पुरुषोत्तम शेंडे, रामविलास पांडे, मनमितसिंग कोहली, दीपक चिंचखेडे, पद्माकर बागडे, डॉ. आर.एस. बागडे, परमेश्वर बोधेले, भिमराव रंगारी, श्री. वासनिक, अशोक नागधवणे, सुरेश ढोकं, जयपाल गजभिये, मिलिंद कांळे, सुधीर मेश्राम बंसोड़, निलेश गजभिये, आतिश रामटेके, राम यादव, दुर्गेश पांडे सहित राजगृह नगर के अनेक नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन पंकज वानखेडे ने किया।