दो फ्लैट धारक ने किया पूरी ओम सत्यम एक्सोटिका फ्लैट
धारकों को परेशान, महिलाओं को देते है अभद्र गालियां l
नागपुर/गिट्टी खदान थाना अंतर्गत ओम सत्यम एक्सोटिका में उस समय भय का माहौल व्यतीत हुआ जब वही के फ्लैट धारक आरोपी मोहन अंजनकर, वा आकाश चौधरी ने फ्लैट में बनी ऑफिस में तोड़फोड़ की।
फरियादी गोविंद जगदीश शर्मा के अनुसार आरोपी मोहन अंजनकर वा आकाश चौधरी नामक दो फ्लैट धारक जो उसी फ्लैट स्कीम में रहते हैं अचानक फ्लैट में बनी ऑफिस को तोड़ते हुए दिखाई दिए जब शर्मा ने आरोपियों से फ्लैट में बनी ऑफिस को तोड़ने की वजह पूछी तो आरोपियों ने कहा हमारे पास एनआईटी द्वारा ऑफिस को तोड़ने का आदेश हैl
फ्लैट की महिलाओं में है भय का माहौल l
फ्लैट में घटित इस घटनाक्रम से फ्लैट की महिलाएं काफी डरी सहमी हुई है महिलाओं का कहना है कि हमें हमेशा इस बात का अंदेशा रहता है कि आरोपी कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दे दे l
गिट्टीखदान पुलिस ने दोनों आरोपियों मोहन अंजनकर, वा आकाश चौधरी के खिलाफ 341,294,506 बी 427,323 वा 34 के तहत मामला दर्ज कर कर आरोपियों को गिरफ्तार किया l