उत्तर प्रदेश. हापुड़ में बेथेसडा कॉलेज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है
यहां कॉलेज के कुछ छात्रों ने 9 कक्षा के छात्र रिहान को सुनसान जगह ले जाकर जबरन “जय श्री राम” के नारे लगवाते हुए वीडियो बनाया.और उस वीडियो को वायरल किया .छात्र नितिन, कार्तिक, प्रखर ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर 9वीं के छात्र रिहान के साथ जबरदस्ती कर जय श्री राम के नारे लगवाये और वीडियो वायरल किया ,रिहान ने अपने परिजनों को बताया कि उन्होंने कई वीडियो बनाये है जिसमें से एक वीडियो को वायरल किया है!
पत्रकार से बात करते हुए रिहान की माँ इरफाना ने बताया कि ” वीडियो कुछ माह पहले का है और हाल ही में आरोपी चाटो ने वीडियो को वायरल किया है। रिहान की मां इरफान ने कहा मुझे पता लगा और वीडियो देखकर काफी गुस्सा आया और मैंने अपने बेटे से पूछा तो रेहान ने मुझे बताया मामले की जानकारी दी l
वरना रेहान ने भी हमसे इस मामले का कोई ज़िक़्र नही किया था, पूछने पर रिहान ने बताया कि ” मुझे 2 जानने वाले लड़के स्कूल के बाहर से अपनी बाइक पर बिठाकर जबरन जंगल की तरफ़ ले गये और 4 लड़के और आ गये और उन सभी ने मुझे धमकाया, पीटा और जय श्री राम बुलवाया, कई वीडियो भी बनाये मैं डरकर जय श्री राम बोला”
रिहान की माँ ने आगे बताया कि ” मेरे बच्चे ने मुझसे कहा कि अब मैं इस स्कूल में नही पढूंगा और उसने दूसरों स्कूल में एडमिशन ले लिया, मुझे अब पता चला है कि उसने इस स्कूल से इसीलिए अपना नाम कटवाकर दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने को कहा,हमने 6 लड़कों के ख़िलाफ कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन पुलिस कह रही है कि पहले उन लड़कों को बुलाकर बात करेंगे उसके बाद मुक़दमे के बारे में बताएंगे”
इस मामलें में हापुड़ कोतवाली के इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि ” अभी वीडियो की जांच की जा रही है, परिजनों की तरफ़ से तहरीर आई है या नही ये मुझे नही पता.









