वनी : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी धूमधाम से मनाया गया,निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

78

वनी : पैगंबर-ए-हजरत मुहम्मद (स.अ) की जयंती जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सोमवार को अकीदत के साथ मनाई गई। इस मौके पर मस्जिदों में सजावट की गई। ईद मिलादुन्नबी का जश्न अहले सुबह (फजर ) की नमाज के बाद शुरू हुआ। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी में सलातो सलाम पेश किए गए। समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। वानी के विभिन्न इलाकों में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जुलूस निकाला गया,बच्चों की तक़रीर हुवी लंगर का एहतमाम किया गया और बच्चों को उपहार दिए गए !

इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश पर सोमवार को वनी शहर कमेटी की तरफ से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।

यह सभी थे मौजूद…

अध्यक्ष सय्यद जफ़र उप अध्यक्ष ख़ादिम मो अनवर हयाती सचिव अब्दुल जफ़र!! सलीम अली हैदर अली राहिल शेख सय्यद वसीम क़ादरी शाहरुख खान, शारिक, अहेमद, शारुख खान, सय्यद अज़हरोद्दीन, तनवीर केडिया वा अन्य मौजूद थे!