यूथ मूवमेंट , जेआईएच के 18 वें ब्लड डोनेशन कैंप को मिला भारी प्रतिसाद925 युनिट रक्त संग्रहित हुआ

46


यूथ मूवमेंट , जेआईएच के 18 वें ब्लड डोनेशन कैंप को मिला भारी प्रतिसाद
925 युनिट रक्त संग्रहित हुआ

नागपुर – मीलादुन्नबी के अवसर पर यूथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र की नागपूर शाखा , जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर (जेआईएच) संगठन, मेडिकल सर्विस सोसाइटी नागपूर, स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 वां ब्लड डोनेशन कैंप 7 स्थानों पर आयोजित किया गया ।
अवस्थी चौक में स्थित न्यू चोपड़े लॉन में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन विधायक विकास ठाकरे ने किया, इस अवसर पर गोंड राजा के वंशज सलमान ख़ान, गुरुदेव सेवा मंडल के रामदास टेकाड़े, समाज सेवी शैलेश पांडे , संगठन के अध्यक्ष डॉ नुरुल अमीन आदि उपस्थित थे। तत्पश्चात चोपड़े लॉन के मालिक रमेश चोपड़े और समाज सेवक नरेंद्र जिचकर का सत्कार वायएमएम के सदस्य समीरुल्लाह ख़ान ने किया ।


सदर के अंजुमन पालिटेक्निक कालेज में एमएसएस के शहर अध्यक्ष डॉ नईम नियाज़ी ने , मोमिनपुरा की मुस्लिम लायब्रेरी के बाज़ू स्थिति अंसार कम्युनिटी हाल में एमपीसीसी के उपाध्यक्ष एडवोकेट आसिफ़ कुरैशी , मुरादाबाद के इस्लामी स्कालर डॉ मुहम्मद असजद मदनी नदवी , हितवाद की हुमैरा मरियम हुसैन और सेंटर हास्पिटल के प्रेसिडेंट हाजी मोहम्मद शोएब अंसारी ने उद्घाटन किया । तत्पश्चात महाराष्ट्र गुजराती समाज मंडल के प्रेसिडेंट जयेश पारेख तथा रेसीडेंशियल हाई स्कूल के प्रेसिडेंट मुबीन सर बतौर अतिथि उपस्थित थे , उनका सत्कार किया गया। टेका के चार खंबा चौक में स्थित क़िदवई स्कूल और जूनियर कालेज में पांचपावली पोलिस स्टेशन के पीआई बी आर राउत ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया‌ तत्पश्चात यहां एमएलए डॉ नितिन राउत का सत्कार भी किया गया।

ये ब्लड डोनेशन गांधी बाग़ चौक में स्थित अल्फा आटो डील्स में , दहेगांव के दहेगांव फाटा और कामठी के वारिसपुरा में स्थित दारोगा मस्जिद के पास जेआईएच कार्यालय में भी आयोजित किये गये थे।
कैंप के आयोजक यूथ मूवमेंट आफ महाराष्ट्र नागपूर शाखा के अध्यक्ष आसिमुद्दीन ग़ाज़ी ने बताया कि शहरवासियों ने 925 यूनिट रक्त दान कर बेहतरीन इंसानियत का परिचय दिया है। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार जताया।
रक्तदान शिविर में पर्दे की व्यवस्था के साथ मुस्लिम महिलाओं , युवा लड़कियों ने भी रक्तदान किया , मंगलवारी मस्जिद के दोनों इमामों ने रक्तदान भी किया और रक्तदान के प्रति लोगों का उत्साह भी बढ़ाया। अन्य संप्रदाय के लोगों में अमोल पटेल, भारिक सिंग , शैलेंद्र नरेटे , अंसुल जैन , लहर जंभुलकर आदि ने रक्तदान कर कैंप की शोभा बढ़ाई। अयोग्य घोषित किए गए रक्तदाताओं को मेडिकल सर्विस सोसायटी के चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति मार्ग दर्शन किया।
रक्त संकलन कार्य में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, जीएमसी , जीवन ज्योति , सुपर हास्पिटल , त्रिपुड़े हास्पिटल तथा डागा हाॅसपिटल की ब्लड बैंक की टीमों ने भाग लिया । यह जानकारी जेआईएच मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी।