नागपुर में अखिल भारतीय मुज़ाहरा ए हुस्ने कि़रात और खिताबे आम
हुस्ने कि़रात में हुआ क़ुरआन पठन
नागपुर – जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर सेंट्रल के तत्वावधान में मोमिनपुरा के यंग मुस्लिम फुटबॉल ग्राउंड में “अखिल भारतीय मुज़ाहरा ए हुस्ने कि़रात” और “ख़िताबे आम” का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम उर्दू मासिक पत्रिका ज़िन्दगी ए नौ के संपादक , केन्द्रीय सलाहकार परिषद – जमाअत ए इस्लामी हिंद के सदस्य तथा तसनीफ़ी अकेडमी के सचिव डॉ. मौलाना मोहियुद्दीन ग़ाज़ी फ़लाही की अध्यक्षता में हुआ।

विदित हो कि क़ुरआन को शुद्ध उच्चारण से पढ़ने वाले को “क़ारी” कहा जाता है। इस कार्यक्रम में शहर और बाहर के प्रसिद्ध क़ारियों ने भाग लिया ।
इन क़ारियों में क़ारी इनायतुर्रहमान क़ासमी मेरठ, क़ारी अब्दुल माबूद फुरकानी कानपुर, क़ारी ज़ुबैर उस्मानी मालेगांव, क़ारी साबित अहमदाबाद, क़ारी मसऊद अहमद गोंडवी, क़ारी खलीक़ अहमद मिल्ली, क़ारी अब्दुल मुक़ीत क़ासमी, क़ारी मुहम्मद राशिद फ़लाही नागपूर आदि ने क़ुरआन पठन किया। इस कार्यक्रम का संचालन हाफ़िज़ शाकिरुल अकरम फलाही ने किया। कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति थी l