नागपुर / कुछ लोगों ने फारिस कादरी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का कुछ लोगों ने विडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है। वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने किस तरह बेरहमी से कादरी की पिटाई की।
कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लात घुसो से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कादरी जमीन पर गिर गए। इस दौरान वह चीखते रहे, लेकिन हमलावर उन्हें लगातार पीटते रहे और कुछ देर बाद कादरी को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
बताते चले की फारिस कादरी का विवादों से पुराना नाता है, कादरी किसी भी बड़े नेता या बड़े अधिकारी से फोन पर बात करते हैं और उसको ऑडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर देते हैं l हाल ही में कादरी को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था l
हमलावरों ने किस तरह सड़क पर गिराकर कादरी को जमकर पीटा, इसे आप यहां विडियो में देख सकते हैं।