मिसाल : कामठी हिंदू व्यक्ति का शव मुसलमान ने अपनी गाड़ी से शमशान घाट पहुंचाया,तब जाकर हुआ दाह संस्कार,VIDEO

149

नागपुर.कामठी : सियासत मजहब के नाम पर भले ही हिंदू और मुस्लिमों में नफरत पैदा करने की कोशिश करें. लेकिन इस देश की मिट्टी में अनोखा ही रंग है, जो किसी भी द्वेष की भावना को गंगा-जमुनी तहजीब पर हावी नहीं होने देता. जी हां हम बात कर रहे हैं .

वीडियो..

नागपुर शहर से लगे कामठी की जहा हिंदू व्यक्ति के शव को मुसलमान ने अपनी गाड़ी से शमशान घाट पहुंचा, हिंदू व्यक्ति के शव को शमशान पहुंचने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी मुसलमानों को इस बात का पता चला तो मुसलमानों ने कब्रिस्तान की गाड़ी बुला कर हिंदू व्यक्ति के शव को शमशान घाट पहुंचाया तब जा कर मृतक का दाह संस्कार किया गया, इस हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अब चहुओर चर्चा हो रही है.