Nagpur: पकड़ा गया इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार करने वाला आरोपी, CP अमितेश कुमार.

147

नागपुर: नागपुर के हिंगना थानातंर्गत कालेज जा रही एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा को कुल्हाड़ी से जान से मारने का डर दिखाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान प्रफुल रमेश पराते के रूप में हुई है. 

बेलतरोड़ी परिसर में रहने वाली एक महिला द्वारा पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के उसके घर के आसपास घूमने की जानकारी देने के बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान संदिग्ध के हाथ पर काटने के निशान दिखाई दिए. जिसके बाद गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म करने की बात कुबूल की.

ज्ञात हो कि उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए शहर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने आरोपी का स्केच तैयार कर हर थाने में भेजा था. पुलिस की करीब 17 अलग-अलग टीमें इस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थीं.