नागपुर. विधि क्षेत्र में नागपुर शहर ने कई बड़ी हस्तियां दी हैं. देश के नामी वकीलों और न्यायाधीशों में नागपुर के अधिवक्ताओं का नाम शुमार है. जिला बार एसोसिएशन में करीब 8,000 वकील सदस्य हैं. 5000 वकील कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं इसके बावजूद अनेक वर्षों से नागपुर के जिला व सत्र न्यायालय में वकील सुविधाओं के अभाव में दिन काट रहे हैं. कई वर्षों से जिला व सत्र न्यायालय में कोर्ट बहुमंजिला इमारत की तंग जगहों में चल रहे हैं. वर्ष 2016 में राज्य सरकार से नई एल शेप की इमारत को मंजूरी मिली. इसके निर्माण कार्य में तय से अधिक समय लग गया लेकिन अब न्याय मंदिर की नई इमारत बनकर तैयार है. बावजूद इसके वकीलों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. न जाने कब न्याय मंदिर की नई इमारत का ग्रहण हटेगा. अच्छे कोर्ट में सुनवाई होगी. वकीलों के बैठने की अच्छी व्यवस्था होगी. बहुमंजिला इमारत तो बनकर तैयार है. वकील केवल इसे निहार सकते हैं. इस नई इमारत में बहुत ही स्मार्ट कोर्ट रूम बनाए गए हैं. यहां प्रधान जिला न्यायाधीश सहित 25 न्यायाधीशों के कोर्ट होंगे लेकिन यह तब संभोग हो पाएगा! जब प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान देगा।
महाराष्ट्र एंड गोवा बार एसोसिएशन के सदस्यों को ज्ञापन देते हुए वकील
वकीलों ने कई बार district bar association से गुहार लगा चुके हैं चेंबर अलाट करने के लिए कुछ वकीलों को चेंबर अलाट भी किए गए है। बहुत से वकीलों को आज भी चेंबर अलाट नहीं किए गए इसी बात से नाराज वकीलों ने आज गोवा एंड महाराष्ट्र बार एसोसिएशन के सदस्य आसिफ कुरेशी वा अनिल गोवारदीपे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया बार एसोसिएशन के सदस्यों ने समस्या को सुन जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कहीl
ज्ञापन देते समय यह सभी वकील मौजूद थे!
अँड आशिष कटारीया अँड. आदिल मोहम्मद, अँड. सय्यद मुबाशिर उद्दीन अँड. सचिन जेन्वाल, अँड रोटीत जेस्बानी, अँड अर्जुन गुप्ता, अँड. करण बिहाउन, अँड राकेश भोयर, अँड रबी घोष अँड राकेश, अँड परीतोष तिजारे, अँड अमपित सिंग, अँड उमेश डोंगरे, अँड बजान मँडम, अंड अंश सिधानिया, अँड गुल्हाने, अँड जासिर वामीक एवं अंड विपूल पाठे वा अन्य वकील बड़ी संख्या में मौजूद थे l