नागपुर: कुही,बिजनेस पार्टनर वा अन्य दो ने चलती एसयूवी में एक व्यक्ति की हत्या की

154

नागपुर, कुही में रविवार को एक सनसनी खेज मामला सामने आया एक प्रॉपर्टी डीलर की उसके बिजनेस पार्टनर और दो अन्य लोगों ने तेज रफ्तार वाहन में कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कुही पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान आदित्य बोंद्रे (35) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि घटना दोपहर में उमरेड मार्ग पर हुयी ।उन्होंने कहा, ‘‘बोंद्रे और उनके बिजनेस पार्टनर सचिन पेंढारकर के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को पेंढारकर ने बिक्री के लिए एक प्लॉट देखने के लिए बुलाया था। बोंद्रे को कथित तौर पर पेंढारकर और उनके दो सहयोगियों ने चलती एसयूवी के अंदर चाकू मार दिया, चाकू लगने की वजह से बूंढरे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके मृत्यु हो गई।