नागपुर : वरकरी भक्तों पर लाठीचार्ज से भड़की महिला कांग्रेस महिला कांग्रेस ने बढ़कस चौक पर मंजीरे वा ‘ “रघुपति” राघव” राजा” राम” भजन गाकर एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हल्ला बोला नॅश नुसरत अली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा वरकारी भक्तों पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया उसे देखकर तो यह लगता है कि महाराष्ट्र में हिंदू खतरे में हैl
महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्याताई सावलखे के आदेशानुसार एवं विकासभाऊ ठाकरे के मार्गदर्शन में नागपुर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मा. बुधवार, 14/6/2023 को शाम 4:00 बजे बड़कास चौक पर नैश नुसरत अली के नेतृत्व में शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ! यह सभी मुख्य रूप से प्रदर्शन में थे उपस्थित निशा खान समाज सेविका रेणु चंद्र अनीता शालिनी सरोदे कल्पना कटारे प्रमिला राउत किरण मोहिते हेलन ताई अनीशा बेगम कल्पना गाडगे प्रणिता गायकवाड़ संगीता खापर्डे रोशनी परते माया धपोडकर किरण रणदिवे रत्नमाला जाधव अंजना मदावी कल्पना द्रोणकर वंदन रोटकर किरण मोहिते मिनाक्षी गैटफेन वंदना चाहंडे भानुमति नंदनवार वैशाली चोरगड़े दिना लिंगेकर वीना दरवाडे हेलन एब्रू नीलिमा घाटोले रोशनी निखारे नंदा अटकरे गीता जलगांवकर रानी साल्वे कविता नाइटनवरे छाया सुखदेवे दया लिंगेकर कविता घुबड़े पार्वती राठौड़ नलिनी करंगडे सुषमा अंबोरकर क्या था मामला सोलापुर जिले के आलंदी में ज्ञानेश्वर माऊली की पालकी की यात्रा शुरू हुई. उसी समय वारकरी और पुलिसवालों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आलंदी में किसी तरह का लाठीचार्ज नहीं हुआ है. थोड़ी धक्का-मुक्की जरूर हुई है. उन्होंने बताया कि 400 से 500 के आसपास युवा वारकरी में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की थी. पुलिस द्वारा उनको रोकने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस को भी थोड़ी सी चोट लगी है.