नागपुर : महिला कांग्रेस ने किय रोग निदान शिविर का आयोजन, सैकड़ो लोगों ने लिया शिविर का लाभ

107

नागपुर .. बांग्लादेश परिसर, नाईक तालाब, नागपुर में महिला कांग्रेस की ओर से भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रोग निदान शिविर का सैंकड़ो रहवासियों ने लाभ लिया.

नाईक तालाब, बांग्लादेश स्थित संत कबीर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित भव्य रोगनिदान शिविर का उद्घाटन प्रभाग क्र 20 के नगरसेवक रमेश पुणेकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता ताराचंद बारापात्रे ने की। प्रमुख अतिथी के रुप में प्रदेश सचिव कमलेश समर्थ, वरिष्ठ नेता यादवराव सिरपुरकर, जिला कांग्रेस महासचिव महेश श्रीवास, विदर्भ विभागीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष ओवीस कादरी, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम मोहाडीकर, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल शकील, जगराम हेड़ाऊ, हरिचंद नाईक, सुरेश मणि शुक्ला, दुर्गेश प्रधान, जयप्रकाश हेड़ाऊ, शिवशंकर रणदिवे, वरिष्ठ सर्जन डॉ शहानवाज सिध्दीकी, साठ वने प्रमुखता से उपस्थित थे।रोगनिदान शिविर में प्रमुख चिकित्सक डॉ …..तथा जैन हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ द्वारा निशुल्क सेवायें प्रदान की गई। इस रोगनिदान शिविर में ह्रदय रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, आहार परामर्श, सामान्य जांच, कान, नाक, गला, आंखों की निशुल्क जांच की गई।

ऑपरेशन की सलाह दिये जाने पर 50 प्रतिशत की भारी छूट पर शल्यक्रिया की जायेंगी। भव्य रोगनिदान शिविर की आयोजिका नेश नुसरत अली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों का खान पान, दिनचर्या खराब हो गई है। रात को जागना, समय पर भोजन न करना जिसका खराब असर हमारी सेहत पर पड़ता है | जिस वजह से समय समय पर जांच की जानी चाहिए, अली ने रोगदान शिविर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का आयोजन महिला नेता नेश नुसरत अली की ओर से किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश लायसें तथा आभार गीता जलगांवकर की ओर से किया गया। रोगनिदान शिविर के इस कार्यक्रम में सतीश तारेकर, किरण रणदिवे, रेखा गारोड़ी, माया धपोड़कर, रोशनी निमजे, नंदा अतकरे, कविता घुबड़े, तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे। सभी ने रोगनिदान शिवीर की जमकर सराहना की.