नागपुर :दर्दनाक… घर के बाहर खेलते समय कार में बंद हो गए तीन मासूम बच्‍चे,दम घुटने से हुई मौत

220

नागपुर. पांच पावली थाना अंतर्गत फारूक नगर टेका से कल लापता हुए तीनों बच्चों की मौत, बच्चों की उम्र 4 से 5 साल बताई जा रही है मृतक बच्चों के नाम तौफीक (फिरोज खान), आलिया (फिरोज खान) आफरीन (इरशाद खान) मृतक बच्चों में एक लड़का वा दो लड़कियां का समावेश था।

बच्चों के शव चार पहिया ईको स्पोर्ट कार में मिले, तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के थे. एक बच्चा एक परिवार से और दो- बच्चे दूसरे परिवार से।

पुलिस का अनुमान है कि दम घुटने से हुई होगी बच्चो की मौत, पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लिया. फोर व्हीलर ईको स्पोर्ट, फोर्ड कंपनी की कार में मिले बच्चो के शव, पुलिस का अनुमान दम घुटने से हुई होगी मौत, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है l

पुलिस ने क्यों नहीं तलाशी बच्चों को..?

अब सवाल यह उठता है कि कल से बच्चे लापता थे शहर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर पांच पावली पोलिस को इस बात की जानकारी थी पांच पावली पुलिस ने बच्चों को कैसे ढूंढ नहीं पाई जबकि कार घर से महज कुछ दूरी पर थी समय रहते पुलिस ने डॉग स्कॉट को क्यों नहीं बुलाया..? मासूम बच्चों की मौत ऐसे बहुत से सवाल छोड़ गए.. इसे संबंधित थाने के अधिकारी की लापरवाही ही कहेंगे l

इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं पुलिस से भी चूक हुई है।

लाक होती कार तो न जाती जान: कार को लाक किए बिना छोड़ देना बच्‍चों की मौत की वजह बन गई। चूंकि कार धूप में खड़ी थी इसलिए उसके अंदर गैस भरी थी। बच्‍चे अंदर घुसे और उन्हें कार का दरवाजा खोलना भी नहीं आया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का दरवाजा अनलॉक था। फिर भी बचे बाहर न निकल सके। अंदर ही उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

नितिन राऊत पहुंचे..

क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री डॉक्टर नितिन राऊत भी घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिवार से मिले बच्चों के परिवार को सांत्वना दी।