नागपुर : Plant Condition.डिवाइडर के पौधे अब सूखने लगे, नहीं मिल रहा वक्त पर पानी, गर्मी से झुलस रहे पौधे

117

नागपुर. सिटी के मेन रोड पर डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधे समय पर पानी नहीं मिलने से सूखने लगे हैं. जाफर नगर मंशा चौक पर लगे इन पेड़-पौधों में पानी देना बीच-बीच में बंद कर दिया जाता है. इस कारण यह स्थिति बन रही है. एक हफ्ते से ज्यादा समय से इनमें पानी नहीं दिया गया,. गर्मी बढ़ने के साथ ही पेड़-पौधों में नियमित रूप से सुबह और शाम के समय पानी की जरूरत है. तापमान बढ़ने और पानी नहीं मिलने से छोटे पौधे सूखने लगे हैं.

यही हाल सिटी के अन्य डिवाइडर पर लगे पौधों का भी हो रहा है. लाखों रुपए की लागत से शहर के मेन रोड पर पौधे लगाए जाते हैं. पौधारोपण अभियान के तहत भी कई पौधे डिवाइडर पर लगाए जाते हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में अब यह सूखने लगे हैं. इसके अलावा मेन रोड के किनारे भी पौधे लगाए हैं जो भी पानी नहीं मिलने के कारण मुरझाने लगे हैं. लगाए गए 150 से ज्यादा पौधों में विभिन्न प्रजाति के पौधे शामिल हैं.

खूबसूरती हो जाएगी खराब

अधिकांश पौधे अब पेड़ बन चुके हैं. इसके अलावा छोटे पौधे भी हैं जिन्हें जिंदा रखने नियमित रूप से पानी देना है. लेकिन गर्मी बढ़ते ही काम में भी लापरवाही बढ़ गई है. इस कारण हरियाली पर संकट खड़ा हो गया है. पानी नहीं देने से डिवाइडरों की मिट्टी भी सूख रही है. मिट्टी पानी के अभाव में पपड़ी की शक्ल में उभरने लगी है. शहर के नागरिकों का कहना है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है. टैंकरों से पेड़-पौधों में पानी नहीं डाला गया है. यदि शीघ्र ही पानी नहीं दिया गया तो तेज धूप में यह दम तोड़ने लगेंगे. ऐसे में हरे-भरे दिख रहे मेन रोड की सूरत ही बिगड़ जाएगी.

क्या कहा संबंधित अधिकारी ने

इस बारे में गार्डन विभाग के अधिकारी से बात की गई अधिकारी ने टैंकर खराब होने की बात कही, अधिकारी ने कहा टैंकर खराब है इसके लिए हम क्या कर सकते हैं, फिर अधिकारी ने कहा मैं कोशिश करता हूं टैंकर भेजकर पानी डलवाने की लेकिन पानी डालने टैंकर नहीं आयाl

सफाई नहीं, डिवाइडरों में पड़ा है कचरा

इसके अलावा शहर के अन्य और प्रमुख मार्गों पर डिवाइडरों के अंदर से कचरा भी साफ नहीं हो रहा है, जबकि पानी देने से पहले डिवाइडर का कचरा भी सफाईकर्मी साफ करते हैं. इस समय पूरे शहर में साफ सफाई की विशेष जरूरत है. खासकर गली-मोहल्लों में. ऐसे में मुख्य मार्ग के डिवाइडर की अनदेखी करना लापरवाही है. सफाई के साथ ही अन्य पौधों को भी जिंदा रखने के लिए समय-समय पर पानी देने की जरूरत है.