कश्मीर: मस्जिद में घुसे सेना के जवान, मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

112

कश्मीर सेना से जोड़ी बहुत ही गंभीर खबर सामने आई है , कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना के जवानों पर आरोप लगाया है की जवानों ने जबरन मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगवाए हैं।मामला बीते शनिवार का हैं, पुलवामा जिले में स्थित ज़दूरा गांव की एक मस्जिद में सेना के जवानों ने जबरन मस्जिद में घुसकर लोगों से जबरन ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए हैं।इस घटना की जानकारी जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दी हैं, उन्होंने अपने

आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए बताया कि, 50 आरआर के जवानों द्वारा पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया हैं, इस ख़बर को सुनकर मैं स्तब्ध हूँ।महबूबा मुफ्ती का कहना हैं कि, जब अमित शाह यहां हैं तो ऐसा कदम और वह भी यात्रा से पहले, केवल उकसावे की कार्रवाई है, मैं इस घटना की तुरंत जांच बिठाने का अनुरोध करती हूं।खबरों के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि, इस घटना के बाद आर्मी के वरिष्ठ अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया हैं कि वो इस मामले की जांच करेंगे।

और दोषी जवानों पर कार्रवाई की जाएगी..

अब सवाल यह उठता है कि अगर सेना के जवान भी इस तरह की शर्मनाक हरकत करेंगे, तो सुरक्षा की उम्मीद किस से की जाएगी?