कर्नाटक में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने दूसरे शख्स का गला रेतकर उसके गले से बहते खून को पीने लगा. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
चिक्कबल्लापुर :बॉलीवुड की फिल्मों में आपने एक्टर को गुस्से में यह कहते सुना होगा कि आज मैं उसका खून पी जाऊंगा. लेकिन रियल लाइफ में कभी ऐसा करते ना देखा होगा और ना सुना होगा. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक शख्स ने अपनी हैवानियत ऐसी दिखायी कि पहले दूसरे शख्स का गला रेत डाला और फिर उसका खुन पीने लगा. जी हां, ऐसी भयावह घटना चार दिन पहले की है. हैरानी की बात यह है कि खुन पीने वाला शख्स जिंदा है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, चिंतामणि तालुक बटलाहल्ली निवासी विजय ने चेलूर तालुक के मदेमपल्ली निवासी मारेश पर चार दिन पहले हमला कर दिया था. विजय ने चाकू ने मारेश का गला रेत डाला और उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद विजय उसके गले से खुन पीने की कोशिश करने लगा. इतना ही नहीं, विजय ने गला रेतने के बाद भी उसको पीटता रहा. वहीं, मारेश घायल अवस्था में पड़ा हुआ चिखता रहा, जिसका वीडियो वहां मौजूद तीसरे शख्स ने बनाया है.पढ़ें :अस्पताल में अंधा-विश्वास! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, इलाज के अभाव में लड़की की मौतबताया जा रहा है कि दोनों शख्स के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद लगा हुआ था. जिसके का बदला लेने के लिए विजय ने बहाने से मारेश को चिंतामणि तालुक में सिद्देपल्ली क्रॉस के पास बुलाया था. वहां मारेश के पहुंचने के बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को ही लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि विजय ने चाकू निकाला और मारेश का गला रेत दिया. जैसे ही मारेश नीचे गिरा, विजय उसके पास जाकर उस पर चिल्लाने लगा और उसके गले से बह रहे खुन को पीने लगा. केंचरलाहल्ली थाने में इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, लेकिन वायरल वीडियो की वजह से आरोपी विजय अब पुलिस की गिरफ्त में है.