तेलंगाना: ईद से पहले हिंदुत्ववादियों ने किया मुसलमानों पर हमला, दुकानों में की तोड़फोड़, 7 मुस्लिम युवक हुए घायल

116

तेलंगाना के मेढक जिले में ईद से एक दिन पहले हिंदुत्ववादियों ने मुसलमानों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद से पूरे इलाक़े में तनाव का माहौल है तथा धारा 144 लगा दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक़, बीते शनिवार को दोपहर 12 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित मिराज उल उलूम मदरसा के जिम्मेदारों ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए कुछ पशु खरीदे थे, जिनको मदरसे में ही बांधा गया था।

कुर्बानी की सूचना मिलने पर आरएसएस और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य कुर्बानी के विरोध में मदरसे के पास एकत्र हो गए और हंगामा करने लगें।

AIMIM विधायक एम. कौसर के अनुसार, हजारों हिंदुत्ववादियों ने मदरसे पर हमला किया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जब अस्पताल में ले जाया गया तो वीएचपी और हिंदू वाहिनी के लोग वहां भी इकट्ठा हो गए और तोड़फोड़ करने लगे।

इस घटना को लेकर एमबीटी नेता अमजद उल्लाह ख़ान का कहना है कि, मेडक में सांप्रदायिक तनाव मेडक पुलिस की विफलता है, आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडक शहर में मुसलमानों और उनकी संपत्तियों पर हमला किया, जिसमें 7 मुस्लिम युवक घायल हो गए और मेडक पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोपहर 3:00 बजे सांप्रदायिक तनाव शुरू किया, जब कुछ मवेशियों को कुर्बानी देने के लिए खरीद कर मदरसे में रखा गया था. एमबीटी के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मेडक पुलिस की निष्क्रियता और सांप्रदायिक तत्वों को मुसलमानों और उनकी संस्थाओं पर हमला करने की खुली छूट देने की कड़ी निंदा की।

खान ने कहा कि जब से रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, सांप्रदायिक तत्वों को मुसलमानों पर हमला करने और उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट दे दी गई है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

खान ने सवाल किया कि जब भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ता मदरसे में एकत्र हुए और धरना दे रहे थे, तब मेडक पुलिस चुप क्यों थी और उन्हें तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. खान ने कहा कि रेवंत रेड्डी शासन के दौरान कानून और व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है।

इस घटना को लेकर मेडक जिले के एसपी बालास्वामी का कहना है कि कल तीन अलग-अलग जगहों पर दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं, फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है. दोनों गुट से दो-दो लोग घायल हुए हैं. दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।