तीसरे दिन भी जारी रही सादिक एंड कंपनी,कुमार बिल्डर वा ट्राय कनेक्ट infra private limited के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच

114

लोकमांच संवाददाता| नागपुर. निर्माणकार्य से जुड़ी फर्म सादिक एंड कंपनी, कुमार बल्डर्स ट्राय कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि.के खिलाफ आय कर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। जांच-पड़ताल के बाद कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए। याद रहे आय कर विभाग की टीमों ने गुरुवार को एक साथ सादिक एंड कंपनी कुमार बिल्डर्स ट्राय कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि. से जुड़े कार्यालय व आवासीय परिसर छापामार कार्रवाई की थी। गुरुवार, शुक्रवार बाद शनिवार कोभी कार्रवाई जारी रही। संपत्ति के दस्तावेजों के अलावा अब तक भरे गए आय कर रिटर्न्स की जानकारी इकट्ठा की गई।

अब बिना मंजूरी लॉकर नहीं खोले जा सकेंगे

बड़ी मात्रा में दस्तावेजों को जांचा गया। सादिक एंडकंपनी लोककर्म विभाग व नासुप्र के बड़े निर्माणकार्य करती है। कईशासकीय कार्यालय व इमारतें कंपनी द्वारा बनाई गई हैं। कुमार बिल्डर वा ट्राय कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि.

भी इसी फर्म से जुड़ा है। सदर, रामदासपेठ, जाफर नगर, बुधवारी वइतवारी क्षेत्र में अलग-अलग जगह कार्रवाई हुई। फर्म से जुड़े लोगों से भी पूछताछ हुई। सादिक एंड कंपनी सब्बीर एच वली नामक व्यक्ति की कुमार बिल्डर्स सैयद जफीरुद्दीन नामक व्यक्ति की तो ट्राय कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि. अफसर शेख नामक व्यक्ति की बताई गई। सादिक एंड कंपनी का वाहनों के शो-रूम में भी कंपनी हाथ आजमाने की खबर है। फार्म का काम नागपुर के अलावा चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले तक फैला है। आयकर की टीमें कितनी आय कर की चोरी हुई, इसका हिसाब लगा रही l