नागपुर : जाफर नगर मंशा चौक पर व्यक्ति को गिरफ्तार करने वारंट लेकर आई छत्तीसगढ़ पुलिस परिचितों वा रिश्तेदारों का हंगामा

86

नागपुर : गिट्टी खदान थाना अंतर्गत जाफर नगर मंशा चौक पर व्यक्ति को गिरफ्तार करने वारंट लेकर आई छत्तीसगढ़ पुलिस परिचितों वा रिश्तेदारों का हंगामा, मिली जानकारी के अनुसार युवक पर घरेलू हिंसा का मामल छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में दर्ज है इसी सिलसिले में रायपुर पुलिस गिट्टी खदान पुलिस की मदत से युवक को गिरफ्तार करने आई ! जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने आई थी वह व्यक्ति उस समय मंशा चौक पर अपने किसी परिचित की होटल की ओपनिंग में आया हुआ था।

गहमा गहमी का वीडियो…

बताते चले की गिट्टी खदान पुलिस के जो सिपाही युवक को गिरफ्तार करने आए थे उनमें से किसी ने भी पुलिस की वर्दी नहीं पहनी थी? परिजन बार पुलिस से इस बात की जानकारी मांग रहे थे कि आखिर इसे इस तरह से क्यू गिरफ्तार किया जा रहा है ? आखिर व्यक्ति का जुर्म क्या है ? या हमे गिरफ्तारी वारंट दिखा दो? लेकिन पुलिस वारंट नही दिखा रही थी वा पुलिस सिपाही ने ड्रेस भी नहीं पहना था? इसी वजह से परिजनों को इस बात का अंदेशा हुआ कि कहीं कोई जबरन तो युवक को उठाकर नहीं ले जा रहा? इसी वजह से गिरफ्तार करने आई पुलिस वा परिजनों के बीच थोड़ी गहमा गहमी जरूर हुई वहां मौजूद लोगों ने व्यक्ति के परिजनों को समझाया इसे पुलिस को थाने ले जाने दो और थाने जाकर मामला क्या है पूरी जानकारी हासिल कर लोअंततः पुलिस ने उस व्यक्ति को गिट्टी खदान थाने लेकर गई. और मामले की जानकारी लेने के लिए परिजन भी व्यक्ति के साथ गिट्टी खदान थाना पहुंचे,अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई तो जवानों ने ड्रेस क्यों नहीं पहना था.? वारंट पूछने पर पुलिस ने परिजनों को वारंट क्यों नहीं दिखा रही थी? अगर किसी तरह की कोई अनहोनी पुलिस के साथ हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?