नागपुर / जिल्हाधिकारी तथा दंडाधिकारी डॉ. विपीन ईटनकर और जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठोड, इन्होने उपजिल्हा रुग्णालय, कामठी यहाँ चल रहे विविध सुविधाओ व निरीक्षण हेतू नियोजनार्थ भेट दी |
वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. नयना दुफारे इन्होने उपजिल्हा रुग्णालय, कामठी मे उपलब्ध सभी सुविधाओ के बारे में जिल्हाधिकारी को जानकारी दी |
उपजिल्हा रुग्णालय, कामठी यहाँ सभी प्रगत सुविधाओ से सुसज्य रुग्णालय प्रस्थापित करने के लिये और कर्मचारीओ के लिये निवासस्थान के लिये छह एकड जगह के लिए प्रस्ताव जिल्हाधिकारी महोदय को सादर किया गया | जिल्हाधिकारी इन्होने कार्यरत विविध विभागों को मार्गदर्शनस्पद निर्देश दीए |
इसी दिन आयुष्मान भव कार्यक्रम अंतर्गत रोगनिदान शिबीर आयोजित किया गया |
इस दौरान डॉ. दानिश इकबाल, जिल्हा मौखिक कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. प्रशांत डांगोरे. डॉ. चोखांद्रे, डॉ. थेटे, डॉ. नितनवरे, डॉ. पाकधुने इ. अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे |