भोपाल इज़्तिमा की तारीख़ों का हुआ ऐलान 8 दिसंबर को होगी इज़्तिमा की शुरूआत

129

8 दिसंबर को होगी भोपाल इज़्तिमा की शुरूआत

IJITMA : पिछले कुछ साल से इज्तिमा नवंबर में हो रहा था. नवंबर में होने वाले मप्र विधानसभा चुनाव के कारण तारीखों को बदला गया है. आमतौर पर नवंबर माह में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन इस बार दिसंबर माह में किया जाएगा. दिल्ली मरकज से बुधवार को तय की गई तारीखों के मुताबिक इज्तिमा की शुरूआत 8 दिसंबर को होगी. जबकि इसकी दुआ-ए-खास 11 दिसंबर को की जाएगी.

भोपाल. भोपाल में हर साल होने वाले आलमी तब्लिगी इज्तिमा की तारीख़ का ऐलान हो गया है. इज्तिमा इस बार दिसंबर में होगा. 8 से 11 दिसंबर तक ये चलेगा. इसमें दुनिया भर से आयी जमातें तकरीर करेंगी. 11 दिसंबर को दुआ-ए-खास के साथ ये खत्म हो जाएगा. इस बार भी पाकिस्तान पर पाबंदी रहेगी. वहां की जमात यहां नहीं आ सकेंगी.

दुनिया के चार बड़े मजहबी समागम में शामिल भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस बार दिसंबर माह में किया जाएगा. दिल्ली मरकज से इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इज्तिमा का आगाज 8 दिसंबर को जुमा की नमाज के साथ होगा. चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन सोमवार 11 दिसंबर को दुआ-ए-खास के साथ होगा.

पाकिस्तान की जमात पर पाबंदी
आलमी तब्लीगी इज्तिमा में दुनियाभर की जमातें शामिल होती हैं. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा, अमेरिका आदि देश शामिल होते हैं. लेकिन पाकिस्तान से बिगड़े ताल्लुकात के कारण पिछले कई साल से यहां की जमातों पर पाबंदी लगा दी गई है. अतीक उल इस्लाम ने बताया कि यह पाबंदी इस साल भी जारी रहेगी.

चुनाव के कारण तारीख बदली
पिछले कुछ साल से इज्तिमा नवंबर में हो रहा था. नवंबर में होने वाले मप्र विधानसभा चुनाव के कारण तारीखों को बदला गया है. आमतौर पर नवंबर माह में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन इस बार दिसंबर माह में किया जाएगा. दिल्ली मरकज से बुधवार को तय की गई तारीखों के मुताबिक इज्तिमा की शुरूआत 8 दिसंबर को होगी. जबकि इसकी दुआ-ए-खास 11 दिसंबर को की जाएगी.

दुनिया भर से आएंगी सैकड़ों जमातें
आलमी तब्लीगी इज्तिमा के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इस चार दिवसीय धार्मिक समागम को संबोधित करने के लिए देश के बड़े उलेमा तशरीफ लाएंगे. आयोजन में देश-विदेश की सैंकड़ों जमातें शामिल होंगी. उन्होंने बताया लगातार बढ़ रही जमातियों की तादाद के लिहाज से अंदाज लगाया जा रहा है कि इस साल इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे.

ईंटखेड़ी में तैयारी शुरू
अतीक उल इस्लाम ने कहा कि आयोजन की तैयारियों का दौर जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए ईंटखेड़ी घासीपुरा स्थित इज्तिमागाह की सफाई, पाइप लाइन आदि के कामों को पहले अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद सड़क, बिजली, पानी और पांडाल आदि लगाने के काम शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा विभिन्न तैयारियों के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों को चिट्ठी भेजी जा रही है.

दुनिया के बड़े समागम में शामिल
भोपाल में होने वाला आलमी तब्लीगी इज्तिमा दुनिया के सबसे बड़े चार धार्मिक समागम में शामिल किया जाता है. सबसे बड़ा मजमा हज के दौरान मक्का और मदीना में होता है. वहां करीब 40 लाख लोग जमा होते हैं. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में शामिल होने वाली जमातों की तादाद के लिहाज से बड़े आयोजन माने जाते हैं. भोपाल में आलमी इज्तिमा का यह 77वां साल होगा.