पूर्व नगरसेवक दिनेश यादव द्वारा प्रभाग क्रमांक 2 में भव्य आरोग्य शिबीर का आयोजन किया

33

उत्तर नागपुर प्रभाग क्रमांक 2 में भव्य आरोग्य शिबीर का आयोजन किया गया.
डॉ. नितीनजी राऊत (आमदार उत्तर नागपूर व माजी मंत्री) के मार्गदर्शन में माजी नगरसेवक दिनेश यादव इनके नेतृत्व में शनिवार दि. 20/09/2025 को सुबह 10 से 2 बजे तक भव्य आरोग्य शिबीर का आयोजन किया गया.

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बीएमआई, आँखों और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। वा दवाइयां वितरित की गई

साथ ही उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, व्यायाम, जीवनशैली में सुधार और रोगों की रोकथाम के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई।

पूर्व नगरसेवक दिनेश यादव ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर होते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और समय पर सही उपचार पा सकें। शिविर में प्रेस्टोस मदन मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदोरा चौक, के डॉक्टर ने सहयोग किया. इस शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित कपिल नगर पोलीस निरीक्षक सतीश आडे, राव सिरसाट, तुषार नंदागावळी, अकील, अफसर, राजू शिर्के, राम यादव, अभिलाष सिरसाट, वीरेंद्र यादव, प्रणय नगरारे, धनंजय शर्मा, हेमंत इंदूरकर,विशाल भरणे, विजय सहारे, आदी उपस्थित थे.

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर से उन्हें नज़दीक में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिल रही हैं।