नागपुर : पूर्व मंत्री नितिन राऊत के जन्मदिन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

15

नागपुर — डॉ. नितिन राऊत, पूर्व पालकमंत्री नागपुर ज़िला एवं विधायक उत्तर नागपुर के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व नगरसेवक दिनेश यादव के नेतृत्व में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन साहेबराव सिरसाट एवं कुणाल राऊत ने जन्मदिन का केक काटकर किया। इस अवसर पर प्रभाग के सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाकर इस शिविर का लाभ उठाया।

शिविर को सफल बनाने में अकील अफर, तुषार नंदागवळी, राम यादव, गोपाल राजवाडे, गौतमी नारनवरे, दुर्गेश पांडे, जमील अहमद, निलेश गजभिये, अभिलाष सिरसाट, अतिश रामटेक, वीरेंद्र यादव, महाजबीन नाज, संतोष यादव, एडवोकेट मेश्राम, हर्षवर्धन खोब्रागडे, पवन मेश्राम, प्रणय नगरारे, हेमंत इंदूरक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जनहित में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और डॉ. नितिन राऊत साहब के जनसेवा के आदर्श को आगे बढ़ाने का एक प्रेरक उदाहरण बना।