किशोर कन्हेरे के जन्मदिन पर मोमिनपुरा में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने लिया लाभ
🟥🟨🟩
नागपुर। सामाजिक कार्यों में सक्रिय संस्था अज़्म फाउंडेशन द्वारा २७ नवंबर २०२५ को किशोर कन्हेरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मोमिनपुरा, नागपुर स्थित अंसार कम्युनिटी हॉल में एक विशाल और पूर्णतः निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से मोमिनपुरा क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद मोमिनपुरा के अध्यक्ष बाबू हिफजुर रहमान ने की। शिविर का औपचारिक शुभारंभ संस्था के सचिव अधिवक्ता अतीकुर रहमान द्वारा क़ुरआन की तिलावत से हुआ। इस अवसर पर स्वयं किशोर कन्हेरे उपस्थित रहे, और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि “सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता ही वास्तविक उत्सव है।”
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबू हिफजुर रहमान ने कहा कि “सेवा कार्य से बढ़कर कोई उत्सव नहीं होता। किशोर जी के जन्मदिन पर आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर समाजहित का उत्कृष्ट उदाहरण है। स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है।”
शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से आए डॉक्टर मोहम्मद अवेस हसन ने बताया कि शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, नंबर के चश्मे, ईसीजी टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट तथा आवश्यक दवाइयाँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार योग्य मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क कराया जाएगा।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने किया, जबकि संस्था के संयुक्त सचिव शोएब अंसारी ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस सामाजिक व कल्याणकारी पहल को सफल बनाने में संस्था के कई सदस्य व अधिकारी सक्रिय रूप से सहभागी रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
मोहम्मद शाहिद अंसारी, नौशाद अंसारी, डॉ. मोहम्मद शाहिद, अधिवक्ता खलीक अंज़र, आसिम अंसारी, वकार हनीफ, शाहिद अंसारी, शाहिद अमीन, नसीम अख्तर अंसारी, मोहम्मद वसीम अंसारी, हाजी इकबाल करबलाई, मोहम्मद अबू बकर, मोहम्मद रियाज, फुरकान अंसारी, फैयाज अंसारी, मोहम्मद फहीम अंसारी, मुश्ताक अहमद, नियाज अंसारी, इम्तियाज अंसारी एवं जावेद इकबाल राणा शामिल थे।







