सोशल मीडिया साइट X पर Meesho के खिलाफ शिकायतों का लगा अंबार—किसी को गलत डिलीवरी, किसी के पैसे वापस नहीं, तो किसी को खाली बॉक्स

26

**Prepaid ऑर्डर, ‘Easy Return’ और फिर इनकार—क्या Meesho ग्राहकों के साथ खुला ट्रेडिंग फ्रॉड कर रहा है?**ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब सिर्फ खराब सर्विस ही नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ सुनियोजित ठगी के आरोपों में घिरता नजर आ रहा है।सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही शिकायतें यह सवाल खड़ा कर रही हैं किक्या गलत डिलीवरी, अधूरी खेप और पॉलिसी का बहाना बनाकर ग्राहकों का पैसा हड़पा जा रहा है?—मामला 1: गलत डिलीवरी, फिर रिटर्न से साफ इनकारOrder #227688907126362944Trendy Boys’ Navy Blue “BROOKLY…” (5–6 Years | Prepaid | All issue easy return)ग्राहक ने बच्चों का जैकेट ऑर्डर किया था,

लेकिन डिलीवरी में पूरी तरह अलग जैकेट भेज दी गई।जब रिटर्न के लिए आवेदन किया गया तो मीशो की ओर से हर बार एक ही जवाब मिला—> “मिसमैच” — रिटर्न रिजेक्टतीन बार शिकायत, कस्टमर केयर से कई बार बातचीत—लेकिन न रिटर्न, न रिफंड।सवाल सीधा है:👉 ऑर्डर मीशो ऐप से हुआ👉 गलती डिलीवरी की👉 फिर नुकसान ग्राहक का क्यों?—मामला 2: पैसा पूरा, सामान आधाOrder #23071606411522035226 Liter Foldable Storage for Clothes (Free Size | Prepaid | All issue easy return)इस ऑर्डर में दो पैकेट मंगवाए गए थे, लेकिन डिलीवरी में सिर्फ एक पैकेट मिला।ग्राहक की शिकायत पर मीशो ने बिना जांच के कंप्लेंट सीधे रिजेक्ट कर दी।रिफंड मांगने पर जवाब मिला—> “यह हमारी पॉलिसी में कवर नहीं होता।”यानीपैसा पूरा लिया गया,सामान आधा दिया गया,और जिम्मेदारी शून्य।—अब असली सवाल👉 जब ऑर्डर Prepaid है, तो ग्राहक का पैसा सुरक्षित क्यों नहीं?👉 जब साफ लिखा है All issue easy return, तो रिटर्न से इनकार क्यों?👉 क्या कस्टमर केयर भी इस सिस्टम का हिस्सा बन चुका है?ग्राहक अब सोशल मीडिया और सरकारी प्लेटफॉर्म्स पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं—अब देखना यह है किसरकार और उपभोक्ता संरक्षण एजेंसियां इस पर कब और क्या कार्रवाई करती हैं।