बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र में बिजली बिल का झटका, बढ़ी हुई दरों से आने लगे बिजली बिल, बिल देखकर आम जनता को लगा “करंट”

127

नागपुर/जनता बढ़ती महंगाई से पहले ही परेशान हैं. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं टमाटर ने लोगों के चेहरे लाल कर दिए हैं. घरेलू सिलेंडर के रेट पहले ही आसमान पर है. पेट्रोल 100 के पार चल रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार ने बिजली ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है.महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) बिजली के बिलों में 20 से 25% की वृद्धि की है यह वृद्धि 1 अप्रैल को ही कर दी गई थी. लेकिन ग्राहकों को बढ़े हुए बड़े हुआ मूल्य के बिल अप्रैल और मई के महीने में नहीं भेजे गए थे.

बड़े हुआ मूल्य के बिल अब यानी जून के महीने में ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, बेतहाशा बढ़े बिलों को देखकर लोगों की धड़कने बढ़ गई है l

सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों पर जब हमने जनता से राय मांगी तो जनता ने कहा सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियो वा सरकार का जनता पर ध्यान नहीं है. जनप्रतिनिधि सिर्फ जनता का वोट लेना जानते हैं लेकिन जनता की परेशानियों को कभी समझने की कोशिश नहीं करते। चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार को सब अपने भले के लिए कार्य करते हैं जनता से इन्हें कोई लेना-देना नहीं रहता l