महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, नागपुर से लौटते वक्त कार पर पथराव,सिर फटा

158

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. वो नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे. इसी वक्त उनकी कार पर पथराव किया गया. पथराव किसने किया, अभी ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. इस हमले में वो जख्मी हो गए हैं. उनका सिर फट गया है. देशमुख नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. पथराव किसने किया, अभी ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.