Maharashtra vidhansabha election 2024: दोनों हाथ नहीं, तो दिव्यांग ने पैर से किया मतदान

7

Maharashtra vidhansabha Election 2024: नागपुर, सावनेर ग्राम कोठुलना के दिव्यांग व्यक्ति जय धनराज सेवते उम्र 27 वर्ष ने पैर में स्याही लगाकर पैर से ही EVM मशीन की बटन दबाकर अपना बहुमूल्य वोट दिया।

हाइलाइट्स:

  • मतदान के लिए पैरों से किए हस्ताक्षर।
  • पैरों में ही लगाई मतदान की श्याही।
  • EVM मशीन पर बटन भी पैर से दबाई।

कल महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग संपन्न हुई युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर दिव्यांगों तक सभी मतदान करने पहुंचे। इस बीच सावनेर के ग्राम कोठुलना से मतदान के लिए जागरूकता की अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां दोनों हाथ ना होने पर युवक ने अपने पैरों से मतदान किया।

पैर के अंगूठे पर ही लगवाई स्याही और किये हस्ताक्षर

सावनेर ग्राम कोठुलना के एक पोलिंग बूथ क्रमांक 49 पर दिव्यांग मतदाता जय धनराज सेवते मतदान करने पहुंचे। उनके दोनों हाथ नहीं है, पर इससे मतदान के लिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई। जय धनराज सेवते ने पोलिंग बूथ पर अपने पैरों से मतदान किया।

मतदान के लिए हस्ताक्षर भी अंकित ने कॉपी जमीन पर रखकर पैर से किये। इसके अलावा मतदान करने वाले व्यक्ति को लगने वाली स्याही भी सेवते ने अपने पैर में लगवाई। इसके बाद, EVM मशीन पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट किया।

इस दौरान धनराज सेवते के परिजन,बूथ प्रमुख और उप सरपंच हरीशभाऊ चौधरी पोलिस पटेल मोहन पूरी शिक्षक अजयजी चौधरी तथा अन्य लोग उपस्तित थे।