झारखंड: कट्टरपंथियों ने की मौलाना की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से किया इंकार

84

भारत में मुस्लिम विरोधी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, सांसद में भी मॉब लिंचिंग के मुद्दे को उठाया जा रहा है इसके बावजूद प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रहीं है, लोकसभा इलेक्शन वा सरकार गठन के बाद मॉब लिंचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई है?

ताज़ा मामला झारखंड के कोडरमा का है, जहां एक मौलाना की कट्टरपंथियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी, हालांकि पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से इंकार किया हैं।

इस घटना को लेकर अभी तक झारखंड पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. क्योंकि पुलिस का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटना नहीं हुई है।

पत्रकार मीर फैसल के मुताबिक़, झारखंड पुलिस ने भीड़ द्वारा हिंसा के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे मौलाना सहाबुद्दीन के दुर्घटना में घायल होने और खून बहने के बाद वहां पहुंचे थे।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है।