उत्तराखंड के रामनगर में राजकीय इंटर कालेज खताड़ी के एक शिक्षक को मुस्लिम छात्रों को नमाज के लिए आधे दिन की छुट्टी देने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। शिक्षा निदेशालय ने मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है।
राजकीय इंटर कालेज खताड़ी में शुक्रवार को नमाज के लिए विद्यार्थियों को एक-दो घंटे अवकाश दिए जाने के मामले में शिक्षा निदेशालय ने सीधी कार्रवाई की है। स्पष्टीकरण मांगने के बाद स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राइंका खताड़ी पहुंचकर शुक्रवार को आधे दिन बाद मुस्लिम छात्रों को अवकाश दिए जाने को लेकर एतराज जताया था। साथ ही इसे शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन करार दिया था।
वीडियो हुआ वायरल
इस पर उस दिन प्रभारी प्रधानाचार्य व रसायन विज्ञान के प्रवक्ता तिलक चंद्र जोशी ने कार्यकर्ताओं को बताया था कि कई बच्चे शुक्रवार को स्कूल नहीं आते थे। इसलिए कुछ बच्चे शुक्रवार को दोपहर बाद एक घंटे के लिए घर जाकर वापस भी आ जाते हैं। शिक्षक के इस कथन का वीडियो भी प्रचारित हुआ था।
छुट्टी देने पर हिंदू संगठन नाराज
स्कूल के इस फैसले से विश्व हिंदू परिषद बदरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. इस बारे में शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई है. आरोप में कहा गया कि पीएमजी श्री राजकीय विद्यालय में मुस्लम वर्ग के छात्रों को शुक्रवार को हाफ डे दिया जा रहा है. यह स्कूल नियमों के खिलाफ है. शिक्षा नियमों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे फैसले से समाज पर प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान जिला मंत्री सूरज चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख हृदेश शर्मा, अंजलि रावत समेत अन्य मौजूद रहे.