Nagpur: Maharashtra Congress List: महाराष्ट्र चुुनाव के लिए कांग्रेस की आई पहली लिस्ट, एक भी मुसलमान को नहीं दिया टिकट

58

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है. विकास ठाकरे को पश्चिम नागपुर से, मध्य नागपुर से शेड़के को टिकट मिली, मध्य नागपुर से मुस्लिम समाजक के लोग मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने इस बात को नजर अंदाज किया।पार्टी ने नागपुर से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देकर बहुत बड़ा जोखिम उठाया है. इस बात से मुस्लिम समाज काफी नाराज हो सकता है, जिसका खमियाजा कांग्रेस उम्मीदवारों को भुगतना पढ सकता है। क्योंकि नागपुर में तीन से चार सीटों पर मुस्लिम मतदाता काफी प्रभाव रखते हैं.