Nagpur News: रंजिश के चलते सरफराज नमक व्यक्ति पर जानलेवा हमला

90

नागपुर : सदर थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते सदर हल्दीराम के सामने 8 से 10 आरोपियों ने गद्दीगोदाम निवासी सरफराज नमक व्यक्ति पर कल रात्रि 12 बजे के दरमियांन जानलेवा हमला कर दिया. सरफराज जान बचाने के लिए भाग परंतु वह सड़क पर ही गिर पड़ा और हमलावर सरफराज पर धारदार हथियार लेकर टूट पड़े.

इस हमले में सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गया.हमलावर सरफराज को लहू लुहान अवस्था में छोड़कर भाग निकले. जिसका सीसीटीवि फुटेज भी सामने आया है.सरफराज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सरफराज का इलाज चल रहा है और अब वह खतरे के बाहर बताया जा रहा है. सदर पुलिस से मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रोपियों की तलाश जारी की.