मैं जिंदा नहीं छोड़ूंगा… : फावड़ा लेकर सड़क पर दौड़ा “प्रेम “कुमार” मांझी”,पांच मुसलमानों पर किया हमला,थाने पहुंचे मुस्लिम

50

फावड़े से हमले की घटना के बाद भेलूपुर थाने पहुंचे रेवड़ी तालाब के लोग खासे गुस्से में दिखे। उनका कहना था कि हाल के कुछ दिनों में नमाज पढ़ने के लिए जाने के दौरान रास्ते में बगैर नंबर की बाइक सवार युवक अकारण ही मारपीट करते हैं। या फिर, क्षेत्र में किसी को अकेला पाते हैं तो मारपीट कर भाग जाते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश :वाराणसी: रेवड़ी तालाब इलाके में गुरवार की शाम एक युवक फावड़ा लेकर पहुंचा। मुस्लिम लोगों का जिक्र करते हुए उसने कहा कि मैं किसी को जिंदा नहीं छोड़ूंगा। उसके बाद सरेराह एक-एक कर पांच लोगों पर फावड़े से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

घटना से गुस्साए सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने पहुंचे. सूचना पाकर पांच थानों की फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आरोपी नेपाल के डांगरा जिला के मोरंग निवासी प्रेम कुमार मांझी को गिरफ्तार कर भेलूपुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। रेवड़ी तालाब के मोहम्मद अजीम कुरैशी ने बताया कि उनके भाई अंसार अहमद (55) अपने घर के नीचे मुर्गा की दुकान में कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान फावड़ा लेकर आया युवक उनके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े मिर्जापुर के डिगिया निवासी शाहिद पर उसने फावड़े से हमला किया। फिर उसने नई बस्ती, रामापुरा के इश्तियाक अहमद, अरशद जमाल और नागपुर निवासी तनवीर अशरफ पर हावड़े से हमला किया।

इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोगों ने फावड़ा लिए हुए युवक को घेर लिया। इस बीच कुछ अन्य लोगों की भीड़ भेलूपुर थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा लिए हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों में अंसार और शाहिद की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना को देखते हुए एहतियातन रेवड़ी तालाब इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है। घटना की वजह के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के सवालों का सही से जवाब नहीं दिया
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेम कुमार मांझी एक भी सवाल का जवाब सही से नहीं दिया। वह कभी कह रहा था कि एक हफ्ते पहले बनारस आया है तो कभी कह रहा था कि कई दिन से भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम रहा है। उसका कहना था कि वह गंगा किनारे घाट पर रहता है। 

आए दिन हम लोगों के साथ की जाती है मारपीट
फावड़े से हमले की घटना के बाद भेलूपुर थाने पहुंचे रेवड़ी तालाब के लोग खासे गुस्से में दिखे। उनका कहना था कि हाल के कुछ दिनों में नमाज पढ़ने के लिए जाने के दौरान रास्ते में बगैर नंबर की बाइक सवार युवक अकारण ही मारपीट करते हैं। या फिर, क्षेत्र में किसी को अकेला पाते हैं तो मारपीट कर भाग जाते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

सभी ने मांग की कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए। अराजकतत्वों को चिह्नित कर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे। पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया कि अराजकतत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।