Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण पर करने पहुंचे सीएमओ ने स्कूल की टीचर से कहा आप बहुत सुंदर हो ऐसी शेरनी तो मेरे बिस्तर पर अच्छी लगेगी. इस पर टीचर ने कहा मैं लाइसेंसी हथियार के साथ आऊंगी. टीचर बिस्तर पर नही गयी तो सीएमओ की मौखिक शिकायत पर उसे निलंबित कर दिया गया. अब टीचर के निलंबन से दूसरी टीचर और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने डीएम एसपी का घेराव कर टीचर का निलंबन वापस लेने की मांग की है.
कांग्रेस हुई हमलावर।
तो वही यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर निशान साधा कांग्रेस ने कहा.. ताज्जुब की बात तो ये है कि मामले में CMO की मौखिक शिकायत पर ही मुस्लिम शिक्षिका को BSA द्वारा सस्पेंड कर दिया गया और जब मीडिया वालों ने CMO साहब से इस बाबत जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मीडिया का माइक झटक दिया।योगी राज में मुसलमानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है? क्या उनकी औरतें-औरतें नहीं हैं या उनकी इज्ज़त को इज्ज़त नहीं माना जाएगा?सरकार और सरकारी अफसरों की ऐसी ही दोहरी नीति के कारण आज प्रदेश का हर मुस्लिम डर के साये में सांस ले रहा है।जिस प्रदेश का मुखिया ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसा घृणित और उत्तेजक बयान देता हो, वहाँ अल्पसंख्यक डरा-सहमा क्यों नहीं रहेगा?सरकार को यह जान लेना चाहिए कि यह मुल्क़, इसका संविधान और लोकतंत्र सबका है, केवल उनके चाटुकारों की जागीर नहीं।
रामपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी की मौखिक शिकायत पर किशनपुर अटरिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक को दो नाली लाइसेंसी बंदूक रखने के आरोप में सीएमओ की मौखिक शिकायत पर शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया. लेकिन टीचर ने पूरे घटना क्रम का खुलासा करते हुए जो आरोप सीएमओ पर लगाये हैं. उससे सीएमओ भड़क गए और कैमरे पर मीडिया से बदसलूकी करने लगे. महिला टीचर का कहना है कि 11 जुलाई को निरीक्षण पर आए सीएमओ ने जब उन पर अश्लील कमेंट किए और कहा कि आप बहुत खूबसूरत हो और ऐसी शेरनी तो मेरे बिस्तर पर होनी चाहिए.
सीएमओ की शिकायत पर महिला टीचर हुई निलंबित
जब महिला टीचर ने कहा कि आप गलत बात कर रहे हैं. मैं ऐसी महिला नहीं हूँ. मेरे पास लाइसेंसी हथियार है. बिस्तर पर हथियार के साथ आऊँगी.महिला टीचर के निलंबन की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने डीएम एसपी का घेराव कर टीचर को बेकसूर बताया और निलंबन वापस करने की मांग की है. स्कूल की अन्य अध्यापकों का भी कहना है कि निलंबन गलत हुआ है. सीएमओ ने जब अश्लील टिप्पणी की तो तभी टीचर ने अपने बचाव में अपने पास लाइसेंसी हथियार वाली बात कही थी.
सीएमओ ने उनका चरित्र हनन किया
महिला टीचर ने भारी मन से बताया कि उसने अपनी लोक लाज और इज्जत की खातिर सीएमओ की कहीं शिकायत नहीं की थी. लेकिन सीएमओ ने उनका चरित्र हनन किया है और उन्हें बदनाम कर दिया है. अगर कार्य मे कोई कमी थी तो वह निरीक्षण रिपोर्ट में उसका ज़िक्र करते. लेकिन उन्होंने कोई रिपोर्ट मेरे खिलाफ या पक्ष में देने के बजाए मेरी मौखिक शिकायत की और मेरा निलंबन हो गया. मैं यहां पिछले 13 साल से नौकरी कर रही हूँ और शिक्षिका का कार्य उत्कृष्ट कर रही हूँ. लेकिन अब मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है. मैं इंसाफ चाहती हूं.
क्या बोले रामपुर के बीएसए राघवेंद्र सिंह
रामपुर के बीएसए का राघवेंद्र सिंह का कहना है मीटिंग में सीएमओ की मौखिक शिकायत पर टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. जब इस मामले में रामपुर के सीएमओ एस पी सिंह से हमने बात की तो वह सवालों के जवाब देते देते भड़क गए और कैमरा बन्द करने की धमकी देने लगे. महिला टीचर के सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं था. अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण भी पीड़ित महिला अध्यापक के समर्थन में उतर आए हैं.