सामाजिक कार्यकर्ता जम्मू खान ने जन्मदिन के मौके पर निशुल्क रूप से एक दिवसीय खतना कैंप का किया आयोजन

117

यवतमाल/ वाणी. 30 दिसंबर आशियाना हॉल मोमिनपुरा वाणी में सामाजिक कार्यकर्ता जम्मू खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर सामूहिक खतना कैंप का निशुल्क आयोजन किया. इस आयोजन में 200 से अधिक बच्चों की खतना की गई. सामाजिक कार्यकर्ता जम्मू खान ने लोकमंच से बात करते हुए कहा

हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की मदद कर अन्य सामाजिक कार्य करना है।

खान ने आगे कहा संपूर्ण वाणी में अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगेंं।