प्रभाग 12 के सुरेन्द्रगढ़ और दाभा क्षेत्र में बढ़ती नागरिक समस्याओं को लेकर विदावत ने विधायक विकास ठाकरे को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। दोनों ही क्षेत्रों की मुख्य सड़कों की खराब हालत लोगों के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है।
दाभा में व्हाइट बंगला चौक से धैर्यशील सोसायटी और शिवाजी चौक से भोंगाडे लेआउट तक सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में बदल गई हैं। वहीं सुरेन्द्रगढ़ में वेटरनरी कॉलेज से गवलीपुरा तक पूरा मार्ग गिट्टी और मिट्टी से भर चुका है, जिससे आवागमन प्रभावित है।
इसके अलावा इन कार्यों की मांग प्रस्तुत की गई—
भवानी माता चौक और शशिकांत सोसायटी में सड़क दुरुस्ती
शास्त्री नगर एवं अरमोरा टॉवर के पीछे गटर लाइन का विस्तार
जागृति कॉलोनी के NIT गार्डन में ग्रीन जिम उपकरण लगाने की मांग
विधायक विकास ठाकरे ने ज्ञापन में दर्ज सभी मुद्दों पर ध्यान देकर आवश्यक प्रक्रिया आगे बढ़ाने का भरोसा दिया। ज्ञापन के समय बस्ती के कई गणमान्य नागरिक विदावत के साथ उपस्थित थे।







