वनी ..हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ख़्वाजा मोहम्मद हयात (र.अ. ) वनी मे उर्स मनाया गया. उर्स हर साल धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन ईस वर्ष उर्स को मोमिन पूरा मे ही मनाया गया शहर में नहीं घुमाया गया. शहर में नहीं घूमने की वजह कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमल है.. इस कायराना पूर्वक किए गए हमले की वजह से देश के 26 मासूम,बेगुनाह लोगों की जान चली गई.



वनी उर्स दरगाह कमेटी वा वनी शहर के मुस्लिम बंधुओं ने कहा कि आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। हमने मिलकर निर्णय लिया है कि कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए उर्स के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर सादे ढंग से। उर्स मनाया जाए. समिति के सदस्यों ने दरगाह में विशेष दुआ करते हुए “ख्वाजा” मोहम्मद” हयात” से सभी शहीदों की आत्मा की शांति की दुआ की। साथ ही सरकार से मांग की कि आतंकियों को कठोर जवाब दिया जाए, जिससे भविष्य में कोई इस तरह की कायराना घटना करने का साहस न कर सके।
उर्स के मौके पर यह सभी मौजूद थे…अध्यक्ष इस्माइल खान, उप अध्यक्ष सय्यद जाफ़र, सह सचिव अनवर हयाती, अब्दुल जाफ़र, मोहसिन शेख, सचिव सलीम अली, साजिद शेख, रियाज़ अली, अमजद खान, सना खान वा तमाम शहरवसी मौजूद थे।