नागपुर में मेफेड्रोन (MD) और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मोर्चा खोल दिया है।नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वसीम ख़ान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने DCP ज़ोन-3 राहुल मदने को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध कारोबार पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।वसीम ख़ान ने नागपुर के CP रवींद्र सिंगल और DCP राहुल मदने को ‘ऑपरेशन थंडर’ जैसी नशा विरोधी मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके बावजूद कई इलाकों में MD ड्रग्स की बिक्री अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि सी.ए. रोड से लेकर मेव अस्पताल चौक, मोमिनपुरा, भालदरपुरा, बुद्दू खां का मीनारा, महल समेत कई क्षेत्रों में नशे का यह ज़हर फैल रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि MD की लत ने शहर के युवाओं, जवानों और यहां तक कि लड़कियों तक को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि चिन्हित इलाकों में तुरंत रेड कर अवैध नेटवर्क को तोड़ा जाए, ताकि शहर को नशामुक्त बनाया जा सके।इस मौके पर गोपाल पट्टम, राजा काका चीलाटे, जावेद राना, रिजवान अंसारी, मोहम्मद शफीक, ज़ाहिर भाई, सलीम शाह, मार्शल मुन, मोशीन, हुसैन, नसीम अनवर साहब सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।