कांग्रेस नेता ओवैस कादरी के कार्यालय का उद्घाटन MLA विकास ठाकरे के हाथों, कार्यालय का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना

89

नागपुर। कांग्रेस नेता ओवैस कादरी के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे ने फीता काटकर किया।कार्यालय अहबाब कॉलोनी चौक पर है। उद्घाटन के मौके पर विकास ठाकरे ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना पहली प्राथमिकता है। ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएl कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी वजाहत मिर्जा ने की, तो वहीं कांग्रेस नेता ओवैस कादरी ने कहा कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य इस कार्यालय के माध्यम से करेगे, कादरी ने आगे कहा इस कार्यालय को खोलने का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना वा उन समस्याओं का निराकरण करना ही हमारा उद्देश्य। तो वहीं इस कार्यक्रम में बहुत से लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की

MLA विकास ठाकरे का स्वागत करते हुए

इस अवसर पर यह सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे एमएलसी वजाहत मिर्जा, प्रमोद ठाकुर.वसीम खान, घनश्याम मांघे, बांडू ठाकरे, टोनी जग्गी, सुभाष मनमुड़े, जावेद पठान, सोहेल राणा, खान नायडू, नासिर शेख, असीम शेख, आतिफ शेख, सैयद मुमताज, ताजुद्दीन समीर,, शकील खान,,रफीक शेख,आसिफ़ क़ुरैशी, ज़की शफ़ी,अकरम खान, ,रफीक पठान,, इलियास मिर्जा, शोबी अहमद,