मदरसों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
मजलिस उलमा नागपुर की शानदार पहल
नागपुर – मज्लिस उल्मा नागपुर के तत्वावधान में नागपुर के मदरसों के मुदर्रिस (शिक्षकों ) और विद्यार्थियों के लिए जाफ़र नगर में स्थित ईदगाह ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । यह मजलिस उलमा नागपुर की शानदार पहल सफल साबित हुई है। इस पहल से खेल कूद को प्रोत्साहन मिलेगा।
विदित हो कि यह टूर्नामेंट 10 10 ओवर पर आधारित था। इस में भाग लेने वाली 4 टीमों में मजलिसे उल्माए , मदरसा नूरी कालोनी , जामिया सलफ़िया और जामिया हुसैनिया थीं।
फ़ाइनल मैच जामिया हुसैनिया और जामिया सलफ़िया के मध्य हुआ। अंत तक मैच रोमांचक रहा और अंततः जामिया हुसैनिया ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन बना कर जीत अपनी झोली में डाल ली।
कमेंट्री का दायित्व हाफ़िज़ मोहम्मद जाबिर तथा एंपायर के उत्तरदायित्व को मतीन अहमद और शुरजील ख़ान ने निभाया।
इस टूर्नामेंट में मेन आफ द मैच मोहम्मद कलीम तथा मेन आफ द सीरीज़ अब्दुल बासित को घोषित किया गया।
जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर वेस्ट के अध्यक्ष डॉ आसिफ़ुज़्ज़मां ख़ान तथा मुदर्रिस जामिया सलफ़िया और ग्रीन पार्क मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ तारिक़ ने पुरुस्कारों का वितरण किया।
फ़ाइनल मैच जीतने वाली टीम को शील्ड के साथ एक हज़ार नकद राशि दी गई । उसे , रनर अप टीम के खिलाड़ियों तथा एंपायर्स को
विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।
मजलिस उलमा नागपुर के ज़िला अध्यक्ष मौलाना शाकिरुल अकरम फ़लाही और मौलाना सअ़्द नदवी इस टूर्नामेंट के प्रबंधक थे ।