नागपुर खैरी ऑटो और क्रेन में भयंकर एक्सीडेंट,ऑटो चलक की मौत अन्य यात्री घायल

26

नागपुर खैरी ऑटो और क्रेन में भयंकर एक्सीडेंट, ऑटो चलक की मौत अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल. आज का यह दूसरा एक्सीडेंट है आज सुबह बच्चों को पिकनिक ले जा रही बस अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई वा स्कूल स्टाफ सहित अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए.