नागपुर: बच्चों को पिकनिक लेकर जा रही बस पलट गई। इस हादसे में 1 स्टूडेंट की मौत हो गई। कई स्टूडेंट घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में लगभग 50 लोग सवार थे।पुलिस ने बताया कि शंकर नगर इलाके में सरस्वती हाई स्कूल के बच्चे और टीचर पांच बसों में पिकनिक के लिए वर्धा जा रहे थे। इसी दौरान देवली पंढेरी गांव के पास बस पलट गई।
मृतक छात्र 7वीं कक्षा का था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। एक लड़की और एक टीचर गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें नागपुर AIIMS में भर्ती किया गया है। बाकी घायल गांव के अस्पताल में हैं।