जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर ने ज़रूरतमंद परिवारों को 405 से अधिक रमज़ान किट्स का दिया तोहफ़ा

82


जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर ने ज़रूरतमंद परिवारों को 405 से अधिक रमज़ान किट्स का दिया तोहफ़ा
नागपुर – जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर के शहर अध्यक्ष डॉ अनवार सिद्दीक़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रमज़ान किट्स के माध्यम से ग़रीबों को रमज़ान माह के रोज़े रखने में सहायता मिलती है और वे तिलमिलाती धूप में कठिन परिश्रम से बच जाते हैं। उन्होंने बताया कि किट सहायता से पूर्व संगठन के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा ग़रीबी रेखा में आने वालीं बेवाओं और ग़रीबों की पहले सूची बनाई जाती है तत्पश्चात उन्हें किट दी जाती हैं। इस किट में सहरी, इफ़्तार और भोजन की पूरी सामग्रियां होती हैं । रमज़ान किट्स के वितरण कार्यक्रम नागपुर वेस्ट , सेंट्रल, नार्थ और साउथ विभाग में आयोजित किए गए ।
डॉ अनवार सिद्दीकी ने बताया कि इस वर्ष संगठन के जन सेवा विभाग द्वारा कुल 405 किट्स का तोहफ़ा ज़रुरतमंद परिवारों को दिया गया । इन किट्स के अलावा वेस्ट और नार्थ वेस्ट ने रमज़ान के इस पवित्र माह में रोज़गार ,अध्ययन सामग्रियां , शैक्षणिक शुल्क आदि द्वारा लोगों की सहायता भी की गई। यह जानकारी जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर के मीडिया प्रभारी डॉ एम ए रशीद ने दी।