Nagpur: मोमिनपुरा के दुकानदारों को रात्रि में कारोबार करने की इजाजत क्यों नहीं दे रही नागपुर पुलिस?क्या रात के समय कारोबार करना कानूनन अपराध है?

92

नागपुर : मोमिनपुरा स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से देर रात तक दुकानें खुली रखने की अनुमति मांगी, मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू है तकरीबन आधे से अधिक रमजान का महीना बीत चुका है l अब यहां से मुस्लिम समाज के लोग खरीदारी करने के लिए अपने परिवार के साथ निकलते हैं. दिन में रोज़ा वा अधिक गर्मी

की वजह से अमूमन लोग खरीददारी करने नहीं निकल पाते है. इस वजह से मुस्लिम बंधु रात को खरीदारी करने निकलते हैं. खरीददारी करने के लिए लोगों की पहली पसंद मोमिनपुरा होती है.

क्योंकि मोमिनपुरा में सभी वैरायटी मिल जाती है. इसलिए लोग मोमिनपुरा जाना पसंद करते हैं, और स्थानीय दुकानदारों का अच्छा खासा कारोबार भी हो जाता है।अब सवाल यह उठता है कि स्थानीय दुकानदार बार बार पुलिस प्रशासन से दुकान रात्रि में खुली रखने की इजाजत मांग रहे है तो पुलिस प्रशासन दुकानदारों को दुकान खुली रखने की इजाजत क्यों नहीं दे रहा है? क्या रात्रि के समय कारोबार करना कानूनन अपराध है? शहर में कारोबार फले फूले यह अच्छी बात नहीं? पुलिस प्रशासन ने बंदोबस्त लगाकर मोमिनपुरा के दुकानदारों को दुकानदारी करने की इजाजत देनी चाहिए। ना की दुकान बंद करवाना चाहिए l