नागपुर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज नागपुर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कपिल नगर चौक, नारी रिंग रोड नागपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ ही आमजन ने बापू की छायाचित्र
माजी मंत्री,.नितीन राऊत व महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कुणाल राऊत इनके मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस की और से माझा गांव माझी शाखा साप्ताहिक कार्यक्रम (जो 3 हफ्तों तक चलेगा) महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर उनके छायाचित्र पर माला अर्पण कर श्रध्दांजली अर्पित की गई , इस अवसर पर निःशुल्क भव्य आयुष्यमान भारत आरोग्य कार्ड शिविर का आयोजन किया , जिसमें सैकड़ो क्षेत्र वसियों ने इस शिविर का लाभ लिया! यह शिविर पूरे सप्ताह चलने वाला है। इस शिविर का आयोजन दुर्गेश पांडे (समन्वयक सोशल मीडिया, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस) ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर सेवक दिनेश यादव, नीलेश खोब्रागडे, अकील अफसर, नीलेश गजभिये, राम यादव, चेतन तरारे, अभिलाषा सिरसाट, अतीश रामटेके, जमील अहमद, अजमल अहमद, हर्ष खोब्रागडे, प्रणय नगरारे, धनंजय शर्मा, आदि उपस्थित थे ।