जमात ए इस्लामी हिंद द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंपों को मिल रहा भारी प्रतिसाद, 325 रोगियों ने उठाया लाभ,ऐसे कैंप निर्धनों की रोग समस्याओं में मददगार – डॉ नईम

110


नागपुर :मेडिकल कैंप को मिला भारी प्रतिसाद 325 रोगियों ने उठाया लाभ ,
ऐसे कैंप निर्धनों की रोग समस्याओं में मददगार – डॉ नईम
नागपुर – जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर ( वेस्ट) के जनसेवा विभाग तथा मेडिकल सर्विस सोसायटी नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में गिट्टीखदान , गोरेवाड़ा रोड , चौबे कटिया भंडार के सामने स्थित समाज भवन में “मेडिकल कैंप” का आयोजन किया गया। इस कैंप में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा डेंटल , हृदय , त्वचा रोग , डायबिटीज़ और बच्चों के रोगों का नि: शुल्क निदान और इलाज किया गया।

कैंप का वीडियो


क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक विनायक बाला साहेब कोली ने कैंप का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नुरुल अमीन ने की।
मेडिकल सर्विस सोसायटी नागपुर के चिकित्सकों में डॉ सादुल्लाह ख़्वाजा (एमडी – शिशुतज्ञ) , डॉ खालिद ख़ान (एमडी मेडिसिन), डॉ हसनुल बन्ना (डायबेटोलॉजिस्ट और क्रिटिकल फिजिशियन) , जुबैर क़ाज़ी (डेंटल सर्जन) और उनकी टीम , डॉ समीना (डर्मोटोलॉजिस्ट) , डॉ अहमद (एमडी शिशुतज्ञ) , डॉ सिद्दीकी (एमबीबीएस) वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कशफ ख़ान, डॉ नूरुल अमीन ख़्वाजा, डॉ इद्रीस शेख़, डॉ मोबीन शेख, डॉ समीउल्लाह शेख़, डॉ अदनानुल हक़, डॉ हारिस खान, डॉ सलीम क़ाज़ी ने दी सेवाएं दीं।
क्रिसेंट हास्पिटल के संचालक डॉ अज़ीज़ खान ने नर्सिंग स्टाफ सहित ईसीजी, रक्त शर्करा और शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जन सेवा विभाग जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर वेस्ट के खालिद परवेज़ , कबीर ख़ान और अब्दुल सईद के परिश्रम से कैंप को सफलता प्राप्त हुई।
मेडिकल सर्विस सोसायटी नागपुर के अध्यक्ष डॉ नईम नियाज़ी की देखरेख में कैंप संपन्न हुआ , उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप निर्धनों की रोग समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं।
कैंप में 325 रोगियों ने लाभ उठाया , शिविर में 100 ईसीजी , 100 रक्त शर्करा जांचें की गईं और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं ।
अंसार शेख, सादिक खान, खालिद खान और समीर खान ने फार्मासिस्ट की भूमिका निभाई ‌‌!