नागपुर : कांग्रेस ने नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को दिया टिकट, रामटेक से रश्मि बर्वे लड़ेगी चुनाव

193

Elections 2024: लोकसभा चुनाव के ल‍िए कांग्रेस पार्टी ने शन‍िवार (23 मार्च, 2024) देर रात्र‍ि में उम्मीदवारों की चौथी ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. कांग्रेस अब तक 185 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने विधायक विकास ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

इसके अलावा रामटेक लोकसभा छेत्र से रश्मि बर्वे को चुनावी मैदान में उतारा गया तो वही भंडारा गोंदिया लोकसभा छेत्र से डॉक्टर प्रशांत यादवराव पड़ोले

पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है

इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांति लाल भूरिया, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को टिकट द‍िया गया है. यूपी के बनारस से पीएम मोदी के सामने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में गए अमरोहा के सीट‍िंग एमपी दानिश अली को उनकी सीट से फ‍िर उतारा गया है.