नागपुर : तूफानी बारिश की वजह से मकान ढहा, मां-बेटे की मौत, जेपी हाइट्स की कंपाउंड वॉल मकान पर गिरी

83

नागपुर. बैरामजी टाउन के गोंडवाना चौक परिसर में स्थित जेपी हाइट्स नामक बहमुंजिला इमारत की कंपाउंड वॉल ढह गई. बड़ी दीवार बगल के मकान पर गिरी. इससे मकान भी ढह गया. मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की रात हुई तूफानी बारिश के चलते हुआ. मृतकों में ज्योति अशोक यादव (45) और अमन अशोक यादव (16) का समावेश है.

गोंडवाना चौक पर जेपी हाइट्स से लगकर ही आदिवासीनगर में यादव का मकान है. अपार्टमेंट के भीतर बड़े पेड़ भी लगाए गए है. गुरुवार की रात आए तूफान के चलते 4 पेड़ जमीन से उखड़ गए. पेड़ गिरने से अपार्टमेंट की दीवार ढह गई. करीब 10 फुट ऊंची और 25 फुट लंबी दीवार का हिस्सा यादव के मकान पर गिरा. उनका मकान भी पूरी तरह ढह गया. इस समय ज्योति और अमन घर में ही मौजूद थे. दोनों मलबे के नीचे दब गए.

स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही सदर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहूंचे. अमन को बाहर निकालने में ज्यादा समय नहीं लगा. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी और जिला अधिकारी विपिन इटनकर भी मौके पर पहूंचे. तनाव न हो इसीलिए क्यूआरटी और रायट कंट्रोल दस्ते को मौके पर बुलाया गया.

ज्योति को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रॉक ब्रेकर के जरिए दीवार का हिस्सा तोड़कर मलबा हटाया गया. देर रात ज्योति का शव बाहर निकालने में कामयाबी मिली. ज्योति के पति अशोक पानठेला चलाते है. बताया जाता है कि कुछ देर पहले तक छोटा बेटा भी घर में ही था. वह अपने दोस्त से मिलने के लिए घर के बाहर निकला और यह हादसा हो गया. अन्यथा वह भी मलबे के नीचे दब जाता. बारिश के चलते अशोक भी देरी से घर लौटे.

बस्ती के नागरिकों में रोष

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि काफी समय से जेपी हाइट्स की कंपाउंड वॉल में दरारें आ गई थी. पहले से ही दीवार गिरने का डर था. इसीलिए स्थानीय नागरिकों ने सोसायटी में रहने वाले लोगों से दीवार की मरम्मत करवाने को कहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. कुछ लोगों ने महानगर पालिका से भी शिकायत की थी. इसके बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया. गुरुवार की रात यह हादसा होने से बस्ती के नागरिकों में रोष फैल गया. उनका कहना था कि सोसायटी के लोगों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. इस वजह से कुछ समय के लिए तनाव का वातावरण भी बन गया था.

बताते चलें कि यह बिल्डिंग जिस बिल्डर ने बनाई है वह बिल्डर सत्ताधारी पार्टी का बड़ा नेता है?