नागपुर : बेहद गम के साथ संदेश दिया जा रहा है, शहर महिला काँग्रेस की अध्यक्षा, नॅश नुसरत अली की माता और मरहूम सैय्यद अनिस अली की पत्नी जाफरुंनींसा खानम का लंबी बिमारी के ऊपरांत इंतेकाल (देहांत) हो गया हैं. मरहूम की मय्यत (जनाजा ) शुक्रवार (दिनांक 3/11/2023) को सुबह 11 बजे ‘अनिस जफर विला ‘प्लॉट न. 52/A गाडगे बाबा सोसायटी मानकापूर से ऊठाया गया. मरहूम की नमाज ए जनाजा मोमीनपुरा कब्रस्तान मे अदा की गई.मरहूम को मोमीनपुरा कब्रस्तान मे सुपूर्दे खाक (दफनाया) गया।
कांग्रेस, नेताओं ने जताया दुख.
नैश नुसरत अली की मां के निधन पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक विकास ठाकरे, पूर्व मंत्री नितिन राऊत समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और अपनी संवेदना प्रकट की।